रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pilot threatens to crash stolen aircraft into Walmart store in USs Mississippi
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (23:33 IST)

अमेरिका के मिसिसिपी में Walmart स्टोर पर प्लैन क्रैश कराने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस (Video)

America
अमेरिका के मिसिसिपी के टुपेलो में पायलट ने शनिवार की सुबह (स्थानीय समयानुसार) वॉलमार्ट स्टोर पर विमान क्रैश कराने की धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक वॉलमॉर्ट पर प्लेन क्रैश की धमकी दी गई है। इसके बाद स्टोर को खाली करा लिया गया है।
टुपेलो पुलिस विभाग (टीपीडी) मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्क हो गई है। गवर्नर टेट रीव्स का पूरे मामले पर कहना है कि सभी नागरिकों को सावधान रहना होगा। बताया जाता है कि यह चुराया गया छोटा विमान है।