गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China : 6.8 magnitude earthquake hits Sichuan province
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (22:35 IST)

चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का तेज भूकंप, अब तक 48 लोगों की मौत, कई घायल

चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का तेज भूकंप, अब तक 48 लोगों की मौत, कई घायल - China : 6.8 magnitude earthquake hits Sichuan province
बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, खबरों के मुताबिक इसमें अब तक 48 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। यह प्रांत पहले ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों और अभूतपूर्व सूखे की समस्या से जूझ रहा है।
 
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।
 
भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी से 39 किलोमीटर दूर स्थित था और भूकंप के केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में कई गांव आते हैं। भूकंप के झटके सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु में भी महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से 226 किलोमीटर दूर स्थित है।
 
चीन के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में चेंगदु में इमारतों को हिलते हुए देखा जा सकता है। अभी किसी इमारत को नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं है।
 
सिचुआन प्रांत तिब्बत के पड़ोस में स्थित है और भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। इस प्रांत में 2008 में 8.2 की तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब 69,000 लोगों की मौत हो गयी थी। प्रांत में 2013 में सात की तीव्रता के भूकंप में 200 लोगों की जान चली गयी थी।
 
चेंगदु में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। निवासियों को घरों में रहने के लिए कहा गया है और हर घर से केवल एक व्यक्ति को प्रतिदिन आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने की अनुमति है।
ये भी पढ़ें
अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर निशाना, बोले- राजनीति में धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी, शिवसेना को घरेलू मैदान में दिया जाए गहरा घाव