खुशखबर, आ गई Coronavirus की सूंघने वाली दवाई, नहीं रहेगा इंजेक्शन लगाने का झंझट
दुनिया में पहली बार कोरोनावायरस के लिए सूंघने वाला वैक्सीन तैयार कर लिया गया है। चीन ने कैनसिनो के Ad5-nCoV को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन सूंघकर (Inhale) कोरोना से बचाव किया जा सकता है। इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
चीन तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा यह कोविड-19 वैक्सीन तैयार की गई है। यह दुनिया का पहला वैक्सीन है, जो सांसों द्वारा बचाव करता है। चीन इसके उपयोग को मंजूरी देने वाला पहला देश भी बन गया है।
कई कंपनियां कोरोनावायरस से बचाव के लिए नाक के उतकों में एंटीबॉडी के प्रभावित करने वाले टीकों को डेवलप करने पर काम कर रही है। ये टीके इंजेक्शन मुक्त होने के कारण ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग इंजेक्शन लेने से कतराते हैं।