शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Worlds First Covid Vaccine You Inhale Is Approved in China
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (20:31 IST)

खुशखबर, आ गई Coronavirus की सूंघने वाली दवाई, नहीं रहेगा इंजेक्शन लगाने का झंझट

खुशखबर, आ गई Coronavirus की सूंघने वाली दवाई, नहीं रहेगा इंजेक्शन लगाने का झंझट - Worlds First Covid Vaccine You Inhale Is Approved in China
दुनिया में पहली बार कोरोनावायरस के लिए सूंघने वाला वैक्सीन तैयार कर लिया गया है। चीन ने कैनसिनो के Ad5-nCoV को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन सूंघकर (Inhale) कोरोना से बचाव किया जा सकता है। इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है। 
 
चीन तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा यह कोविड-19 वैक्सीन तैयार की गई है। यह दुनिया का पहला वैक्सीन है, जो सांसों द्वारा बचाव करता है। चीन इसके उपयोग को मंजूरी देने वाला पहला देश भी बन गया है।
 
कई कंपनियां कोरोनावायरस से बचाव के लिए नाक के उतकों में एंटीबॉडी के प्रभावित करने वाले टीकों को डेवलप करने पर काम कर रही है। ये टीके इंजेक्शन मुक्त होने के कारण ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग इंजेक्शन लेने से कतराते हैं।
ये भी पढ़ें
बयान की हकीकत! हां, राहुल गांधी ने बोला था आटा 40 रुपए लीटर, लेकिन...