• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Explosion outside Russian embassy in Kabul
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (16:05 IST)

काबुल में रूसी दूतावास के बाहर विस्फोट, 2 कर्मचारियों की मौत

काबुल में रूसी दूतावास के बाहर विस्फोट, 2 कर्मचारियों की मौत - Explosion outside Russian embassy in Kabul
काबुल। काबुल में रूसी दूतावास के बाहर सोमवार को हुए एक विस्फोट में दूतावास के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई। रूसी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने इस संबंध में हालांकि विशेष विवरण नहीं दिया। इससे पहले रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बताया था कि विस्फोट से 15-20 लोगों की मौत हो गई या वे घायल हुए हैं।
 
आरआईए नोवोस्ती के अनुसार यह विस्फोट उस समय हुआ, जब एक रूसी राजनयिक वीजा के लिए बाहर कतार में खड़े लोगों के नाम पुकारने के लिए निकलकर आए। समाचार एजेंसी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ है।
 
एजेंसी ने बताया कि 15 से 20 लोग हताहत हुए हैं लेकिन एजेंसी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हताहतों में रूसी राजनयिक थे या नहीं? तालिबान ने विस्फोट की तत्काल पुष्टि नहीं की और न ही किसी के हताहत होने का ब्योरा दिया। अभी तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। (भाषा)
(फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
ओवर स्‍पीडिंग ने भारत में बढ़ाया सड़क पर मौतों का ग्राफ, 120 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ी थी सायरस की कार