गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 30 dead in Kabul mosque blast
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (12:53 IST)

Afghanistan: काबुल मस्जिद में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई

Afghanistan: काबुल मस्जिद में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई - 30 dead in Kabul mosque blast
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मस्जिद में हुए विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इस विस्फोट में 40 से अधिक लोग घायल हुए है। रक्षा विभाग के सूत्र के हवाले से मीडिया ने बताया कि कल हुए विस्फोट में मारे गए लोगों की सूची में प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान आमिर मोहम्मद कबाली शामिल हैं।
 
अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान का दावा है कि उनका अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण है लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (आईएस) के आतंकवादी देशभर में नागरिकों और पुलिस पर हमला करना जारी रखे हुए है। 2 हफ्ते पहले काबुल में हुए 2 घातक विस्फोटो में 10 लोग मारे गए थे जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।(वार्ता)(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
भाजपा संसदीय बोर्ड से शिवराज के बाहर और सत्यनारायण जटिया की एंट्री के क्या हैं सियासी मायने?