• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. doctors removed 206 stones from kidney of a man in hyderabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (23:05 IST)

हैदराबाद : 56 साल के मरीज की किडनी से निकाले 206 स्टोन, 1 घंटे तक चला ऑपरेशन

हैदराबाद : 56 साल के मरीज की किडनी से निकाले 206 स्टोन, 1 घंटे तक चला ऑपरेशन - doctors removed 206 stones from kidney of a man in hyderabad
हैदराबाद। अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल (Aware Gleneagles Global Hospital) में भर्ती एक मरीज की किडनी से 206 पथरियां (स्टोन) निकाली गईं। खबरों के मुताबिक 1 घंटे तक यह ऑपरेशन चला। मरीज को 6 महीने से अधिक समय तक बाईं कमर में तेज दर्द होता रहा, जो गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण और बढ़ गया।

नलगोंडा के रहने वाले 56 साल के वीरमल्ला रामलक्ष्मैया ने 22 अप्रैल को अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल से संपर्क किया। डॉक्टरों ने की होल सर्जरी के जरिए किडनी से पत्थरों को हटाया।

वीरमल्ला रामलक्ष्मैया एक स्थानीय डॉक्टर से दवाई ले रहे थे। इससे उन्हें कुछ समय के लिए दर्द से राहत मिल जाती थी।  सर्जरी के दौरान सभी 206 पत्थरों को हटा दिया गया। सर्जरी के बाद रोगी अच्छी तरह से ठीक हो गया और दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। करीब 1 घंटे तक यह ऑपरेशन चला।
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में Corona से होने वाली मौतों में 21 फीसदी की कमी, WHO ने जारी की रिपोर्ट