मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. deoria dm slaps a businessman video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (08:04 IST)

देवरिया के डीएम ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

देवरिया के डीएम ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - deoria dm slaps a businessman video viral
गोरखपुर। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें देवरिया के जिलाधिकारी एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो में जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद उस व्यक्ति को कुछ पुलिसकर्मी भी पीटते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना देवरिया के इंडस्ट्रियल एरिया की है।
 
बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर डीएम अमित किशोरऔद्योगिक क्षेत्र का जायजा लेने गए थे। तभी उनका संदीप नामक के एक व्यक्ति से विवाद हो गया और उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। 
 
कहा जा जा रहा है कि जहां विवाद हुआ वह एक सरकारी जमीन थी और वहां एक डाकघर किराये पर था। उस भूमि का उपयोग आईआईएम इंदौर द्वारा कौशल विकास के केंद्र के लिए किया जाना है। संदीप ने भूमि पर कब्जा किया हुआ था और जब उससे निर्माण सामग्री हटाने को कहा गया तब कहासुनी के बाद विवाद पैदा हो गया।

यह भी कहा जा रहा है कि यह सारा विवाद संदीप द्वारा जमीन पर गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ था। 
ये भी पढ़ें
2020 के माघ मेले के लिए रेलवे ने कमर कसी, चलेंगी 160 स्पेशल ट्रेनें