बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab businessman dies in Shopian
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (12:37 IST)

Kashmir : शोपियां में हमले में पंजाब के व्यापारी की मौत

Shopian
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर जिले शोपियां में बुधवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने पंजाब के एक व्यापारी की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बंदूकधारियों ने शोपियां के प्रांग में अंधाधुंध गोलीबारी की, जहां व्यापारियों का एक समूह मौजूद था। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में पंजाब के 2 व्यापारी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में से एक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई जिसे मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे को जिला अस्पताल पुलवामा रेफर कर दिया गया और बाद में उसे गंभीर हालत में श्रीनगर भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए एक व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है।
 
दक्षिण कश्मीर में सोमवार सुबह के बाद से यह तीसरी ऐसी घटना है। सोमवार की रात राजस्थान के निवासी शरीफ खान नामक एक चालक की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि छत्तीसगढ़ के ईंट भट्ठे में काम करने वाले एक मजदूर की बुधवार को पुलवामा में बंदूकधारियों ने हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें
ट्रंप की तुर्की को विनाशकारी प्रतिबंध की धमकी, कहा- अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी होगा