मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. मप्र : मंत्री सज्जन वर्मा की निगम कमिश्नर ने की चरण वंदना, वीडियो वायरल होते ही मची खलबली
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2019 (09:09 IST)

मप्र : मंत्री सज्जन वर्मा की निगम कमिश्नर ने की चरण वंदना, वीडियो वायरल होते ही मची खलबली

Sajjan Singh Verma | मप्र : मंत्री सज्जन वर्मा की निगम कमिश्नर ने की चरण वंदना, वीडियो वायरल होते ही मची खलबली
देवास। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना करने वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसी बीच मंत्री के आगे नतमस्तक होतीं अधिकारी का एक और मामला सामने आ गया। गुरु नानक जयंती पर देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूती नजर आईं।
 
पैर छूती निगमायुक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खलबली मच गई। भाजपा ने कार्रवाई की मांग की है। खबरों के मुताबिक गुरुद्वारे में 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर मंत्री वर्मा भी पहुंचे थे। अरदास के बाद वर्मा रवाना होने लगे तो संजना ने पैर छुए। मंत्री वर्मा ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया।

नहीं तोड़ा प्रोटोकॉल : पूरे मामले पर निगमायुक्त संजना जैन का कहना था कि मैं छुट्टी के दिन सिर ढंककर पूजा कर रही हूं। इस दौरान बड़ों का सम्मान कर रही हूं तो कौन-सा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है?
 
भाजपा बोली- चरण वंदना की इंतहा : पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बाद अब निगम कमिश्नर संजना जैन द्वारा मंत्री के पैर छूना चरण वंदना की इंतहा है। मप्र में लोकतंत्र शर्मशार है। (चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें
ई वाणिज्य के नियमों का मसौदा जारी, 2 दिसंबर तक दे सकते हैं राय