शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Demand to wear school uniform colored hijab
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (22:10 IST)

कर्नाटक हाई कोर्ट से की हिजाब से मिलते-जुलते रंग की यूनिफॉर्म पहनने की मांग

कर्नाटक हाई कोर्ट से की हिजाब से मिलते-जुलते रंग की यूनिफॉर्म पहनने की मांग - Demand to wear school uniform colored hijab
बेंगलुरु। हिजाब पहनने के पक्ष में याचिका दायर करने वाली छात्राओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय से सोमवार को अनुरोध किया कि उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कोई भी कपड़ा पहनने पर रोक लगाने संबंधी सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली लड़कियों ने मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी, न्यायमूर्ति जेएम काजी तथा न्यायमूर्ति कृष्णा एम. दीक्षित की पूर्ण पीठ के समक्ष यह दलील दी।

 
उडुपी के सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की इन लड़कियों की ओर से पेश वकील देवदत्त कामत ने पीठ से कहा कि मैं न केवल सरकारी आदेश को चुनौती दे रहा हूं, बल्कि यूनिफॉर्म के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति देने के सकारात्मक शासनादेश के लिए भी कर रहा हूं।
 
कामत ने दावा किया कि केंद्रीय विद्यालयों में मुस्लिम छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म का हिजाब पहनने की अनुमति दी जाती है और ऐसा ही यहां भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनना एक अनिवार्य धार्मिक प्रथा है और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाना संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है।

 
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने एक विधायक की मौजूदगी वाली शिक्षा विकास समिति (सीडीसी) को यूनिफॉर्म के निर्धारण के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्री-यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष की छात्राएं 2 वर्ष पहले नामांकन लेने के समय से हिजाब पहनती आ रही हैं।
 
कामत ने कहा कि सरकार कहती है कि हिजाब पहनना समस्या बन सकता है, क्योंकि अन्य छात्राएं भी अपनी धार्मिक पहचान प्रदर्शित करना चाहती हैं। अदालत ने मामले की सुनवाई मंगलवार को जारी रखने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने किया सुषमा स्वराज को याद, बताया कैसे उनकी मां ने एक बच्ची का नाम रखा था सुषमा