• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi police busted fake call center
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (13:05 IST)

मोबाइल के नाम पर बेच रहे थे साबुन, फर्जी कॉल सेंटर इस तरह लगाते थे लोगों को चूना

मोबाइल के नाम पर बेच रहे थे साबुन, फर्जी कॉल सेंटर इस तरह लगाते थे लोगों को चूना - Delhi police busted fake call center
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को फर्जी कॉल सेंटर के जरिये कम पैसे में मोबाइल का लालच देकर लोगों से ऑर्डर लेकर उन्‍हें इसके बदले साबुन भिजवा देता था। पुलिस ने इस गिरोह के 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
डिप्‍टी पुलिस कमिश्‍नर प्रणव तायल के अनुसार आरोपी 2 अवैध कॉल सेंटर चलाते थे, जहां से वे खुद को डाक विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन मिलाते थे। इस कॉल सेंटर का सरगना डाक विभाग का एक कर्मचारी था। रैकेट ने कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया। 
 
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों को यह लालच देता था कि बेहद कम समय के लिए ऑफर जारी किया गया है कि लोगों को 18000 रुपए के दो मोबाइल फोन महज 4500 रुपए में मिलेंगे। लोगों को भारतीय डाक के जरिये मोबाइल और अन्‍य चीजें पहुंचाता था। इसके साथ ही यह गिरोह लोगों को कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्‍शन भी देता था। ताकि उन्‍हें कहीं भी कोई शक ना हो।
ये भी पढ़ें
चीन के 4 लाख की आबादी वाले Lanzhou में 6 Corona संक्रमित मिलने के बाद लॉकडाउन