• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Damage to property due to torrential rains in Kerala
Last Updated : शनिवार, 25 मई 2024 (19:42 IST)

केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान

7 जिलों में येलो अलर्ट जारी

केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान - Damage to property due to torrential rains in Kerala
torrential rain in kerala : केरल में भारी बारिश (Heavy rain) से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा सड़कें जलमग्न हैं, पेड़ उखड़ गए हैं, बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है और ट्रेनें (trains) देरी से चल रही हैं। आईएमडी (IMD) ने 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

 
आईएमडी ने जताया भारी बारिश का अनुमान : तटीय अलापुझा जिले के कुट्टनाड के निचले इलाकों में स्थित मकानों, स्कूलों और दुकानों में पानी घुस गया है। कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे बनने से वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। कोल्लम जिले के कैकुलंगरा में भारी बारिश के कारण मकान की टाइल वाली छत ढहने पर 4 लोगों का एक परिवार बाल-बाल बच गया।
 
पुलिस ने बताया कि कनेट्टुमुक्कू में एक और मकान आज तड़के हुई भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इसमें रहने वाली बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह बाल-बाल बच गईं, क्योंकि वह रात में आवाज सुनकर आंगन की ओर भाग गई थीं।

तटीय गांव पोझियूर में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जहां शुक्रवार शाम को समुद्र उफान पर था। क्षेत्र में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और मछुआरों को निरंतर खराब मौसम के कारण समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। दक्षिणी राज्य के कई हिस्सों में भीषण जलभराव और पेड़ों के उखड़ने से कस्बों व गांवों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
 
ट्रेनें देरी से चल रहीं : खराब मौसम के कारण राज्य की राजधानी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें कथित तौर पर देरी से चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 3 दिन में भारी बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम जिले में कृषि क्षेत्र को 1.82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में 66.89 हैक्टेयर भूमि में कृषि उपज नष्ट हो गई है।
 
 
7 जिलों में येलो अलर्ट जारी : जिले में मूसलधार बारिश के कारण 4 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 41 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। जिले में पिछले कुछ दिन में कई परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम समेत राज्य के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होने का संकेत होता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में बन रहा भीषण चक्रवाती तूफान, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें
राजकोट के TRP गेम जोन में लगी भीषण आग, 12 बच्चों समेत 24 की मौत