• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyber fraudster cheated District Judge of Rs 50 thousand
Last Updated : शनिवार, 25 मई 2024 (17:33 IST)

Cyber fraud: हाईकोर्ट का जज बता साइबर जालसाज ने की जिला न्यायाधीश से 50 हजार की ठगी

आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज

Cyber fraud: हाईकोर्ट का जज बता साइबर जालसाज ने की जिला न्यायाधीश से 50 हजार की ठगी - Cyber fraudster cheated District Judge of Rs 50 thousand
Cyber fraud:  महाराष्ट्र में एक साइबर जालसाज (Cyber fraudster) ने खुद को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बताकर प्रदेश के सोलापुर के एक जिला न्यायाधीश से 50 हजार रुपए की कथित तौर पर ठगी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि साइबर जालसाज ने बम्बई उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की तस्वीर को 'व्हॉट्सएप डिस्प्ले पिक्चर' (डीपी) के रूप में इस्तेमाल किया था।
 
आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार द्वारा दर्ज एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार जिला न्यायाधीश को शुक्रवार को एक फोन नंबर से व्हॉट्सएप पर एक संदेश मिला था जिसमें डीपी पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की तस्वीर लगाई गई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से परिचित थे और संदेश भेजने वाले ने 50 हजार रुपए मांगे थे और उन्होंने कहा था कि वह शाम तक पैसे वापस कर देगा। उन्होंने कहा कि बिना कुछ जांच-पड़ताल किए जिला न्यायाधीश ने पैसा हस्तांतरित कर दिया, लेकिन उन्हें एक और संदेश मिला जिसमें उनसे और पैसे मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद जिला न्यायाधीश को संदेह हुआ।
 
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद जिला न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क किया और पता चला कि जिस न्यायाधीश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने कभी पैसे नहीं मांगे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! रेप पीड़िता नाबालिग ने अस्पताल की बेंच पर दिया बच्चे को जन्म