• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tourists were traveling relying on Google Map, vehicle submerged in water
Last Modified: शनिवार, 25 मई 2024 (14:38 IST)

गूगल मैप के भरोसे यात्रा कर रहे थे पर्यटक, पानी में डूबा वाहन

गूगल मैप के भरोसे यात्रा कर रहे थे पर्यटक, पानी में डूबा वाहन - Tourists were traveling relying on Google Map, vehicle submerged in water
कोट्टायम। दक्षिण केरल जिले में कुरुप्पनथारा के पास एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा के लिए गूगल मैप का उपयोग करने वाला हैदराबाद का एक पर्यटक समूह अपने वाहन समेत गहरे पानी में चला गया। पर्यटकों को तो बचा लिया गया है लेकिन उनका वाहन पानी में डूब गया है।
 
घटना शुक्रवार देर रात की है जब एक महिला समेत चार सदस्यीय समूह अलाप्पुझा की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि जिस सड़क पर वे यात्रा कर रहे थे उसपर भारी बारिश के कारण नाले का पानी एकत्र हो गया था। चूंकि पर्यटक इस क्षेत्र से अपरिचित थे, इसलिए गूगल मानचित्र का उपयोग करके यात्रा करते समय वे वाहन समेत गहरे पानी में चले गए।
 
पास की पुलिस गश्ती इकाई और स्थानीय निवासियों के प्रयासों के कारण चारों पर्यटकों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन उनका वाहन पूरी तरह से पानी में डूब गया।
 
कडुथुरुथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इसे बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। केरल में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है।
 
पिछले साल अक्टूबर में 2 युवा चिकित्सकों की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। यात्रा के दौरान कथित तौर पर गूगल मानचित्र का उपयोग करने के कारण यह कार एक नदी में गिर गई थी। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta