• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Controversy over Dilip Ghosh's remarks on Mamta
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (09:23 IST)

दिलीप घोष की ममता पर टिप्पणी को लेकर विवाद, टीएमसी ने की गिरफ्तारी की मांग

Dilip Ghosh
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नाराज़गी जताई है और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
 
घोष ने 'इंडिया टुडे ईस्ट कॉनक्लेव' में एक सत्र के दौरान पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के 'बांग्लार मेये' (बंगाल की बेटी) अभियान और बाद में गोवा के चुनाव में तटीय राज्य से अपना संबंध बताने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दीं।
 
डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख की टिप्पणी पर हैरानी जताते हुए ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घोष को गिरफ्तार कराने की मांग की और भाजपा से पूछा कि क्या पार्टी के नेता देश की एकमात्र मौजूदा महिला मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह बात करते हैं?
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगातें (Live Updates)