गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Varansi live Updates 7 july
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (15:26 IST)

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगातें (Live Updates)

PM Modi in Varansi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे, भगवंत मान की दूसरी शादी, कोरोना वायरस समेत इन खबरों पर गुरुवार, 7 जुलाई को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन।
-पीएम मोदी ने वाराणसी में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किया। इस रसोई में एक लाख विद्यार्थियों के लिए भोजन तैयार करने की क्षमता है।
-गुरप्रीत कौर के साथ विवाह बंधन में बंधे पंजाब के सीएम भगवंत मान।
-भारत में कोविड-19 के 18,930 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,66,739 हुई जबकि 35 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,305 पर पहुंची। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,19,457 हुई।
-पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे 1800 करोड़ की 43 परियोजनाओं की सौगात। करीब 4 घंटे के दौरे में पीएम मोदी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे।
-ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत, पिछले 24 घंटे में 27 मंत्रियों के इस्तीफे। 
-आज दूसरी शादी करेंगे भगवंत मान। मान (48) का उनकी पत्नी के साथ 2015 में तलाक हो गया था। मुख्यमंत्री के दो बच्चे हैं।