गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Varansi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (17:08 IST)

4 घंटे वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

4 घंटे वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात - PM Modi in Varansi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1800 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक मोदी दोपहर करीब 14.00 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें करीब एक लाख छात्रों के लिए मिड-डे मील बनाने की क्षमता है।

यहां से वह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री शाम करीब 4 बजे डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह यहां 590 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत कई परियाजनाएं शामिल हैं।