• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Owaisi on inflation, unemployment and Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (09:13 IST)

ओवैसी का तंज, ताजमहल नहीं बनता तो पेट्रोल के दाम 40 रुपए लीटर होते

ओवैसी का तंज, ताजमहल नहीं बनता तो पेट्रोल के दाम 40 रुपए लीटर होते - Owaisi on inflation, unemployment and Modi
नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुदिन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अगर ताजमहल नहीं बनता तो पेट्रोल के दाम 40 रुपए लीटर होते।
 
AIMIM ने ओवैसी का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें ओवैसी ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोज़गारी, और बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का ज़िम्मेदार नरेंद्र मोदी नहीं, मुगल हैं।
 
वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं कि भारत में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान को छू चुकी है, डीजल 100 रुपए पार हो गया तो इसके लिए पीएम मोदी नहीं, बल्कि मुगल बादशाह औरंगजेब जिम्मेदार है। बच्चों के लिए पास नौकरी नहीं है तो इसके लिए अकबर जिम्मेदार हैं।
 
उन्होंने कहा कि पेट्रोल 115 रुपए लीटर हो चुका है, इसके लिए ताजमहल बनाने वाला जिम्मेदार है। अगर ताजमहल नहीं बनाता तो आज पेट्रोल 40 रुपए में मिलता। इन्होंने ताजमहल और लाल किला बनाकर गलती की। ये नहीं बनाना था, वो पैसे बचाकर रखना चाहिए था कि साल 2014 में मोदी जी आएंगे और उनको ये पैसे दे दिए जाते।
 

ये भी पढ़ें
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की राष्ट्रपति से मांग, भगत सिंह, आजाद मिले भारत रत्न