• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress MLAs shout slogans in Raj Bhavan of Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (18:00 IST)

राजस्थान के राजभवन में कांग्रेसी विधायकों ने लगाए 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे

राजस्थान के राजभवन में कांग्रेसी विधायकों ने लगाए 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे - Congress MLAs shout slogans in Raj Bhavan of Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक विधायकों ने शुक्रवार को राजभवन में 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए। गहलोत खेमे के ये विधायक मुख्यमंत्री गहलोत की अगुवाई में ही राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने और विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह करने राजभवन पहुंचे थे। इन विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार के समर्थक निर्दलीय और अन्य विधायक भी राजभवन पहुंचे।

मुख्यमंत्री गहलोत पहले जब राज्यपाल से मुलाकात कर रहे थे तो बाकी विधायक मंत्री बाहर लॉन में इंतजार 
कर रहे थे। इस दौरान इन विधायकों ने नारेबाजी की। विधायकों ने 'हर जोर जुल्म की टक्कर में इंसाफ हमारा नारा है', 'इंकलाब जिंदाबाद', 'अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं', 'अशोक गहलोत जिंदाबाद' के नारे लगाए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गहलोत ने मीडिया से कहा कि सरकार के आग्रह के बावजूद ऊपर से दबाव के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नोएडा में 2 युवकों ने किया किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार