• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Collision in tanker and pickup vehicle
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2019 (12:09 IST)

संभल में टैंकर व पिकअप वाहन में भीषण टक्कर, 8 की मौत, 11 घायल

Tanker
संभल (उप्र)। जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में टैंकर व पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
 
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार देर रात बेहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास टैंकर व पिकअप वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। 
 
उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। यह लोग बदायूं के उघेती से शादी समारोह से वापस आ रहे थे।