शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident in Jhajjar of Haryana
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (13:03 IST)

झज्जर में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, 50 गाड़ियां टकराईं, 8 लोगों की मौत

झज्जर में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, 50 गाड़ियां टकराईं, 8 लोगों की मौत - Road accident in Jhajjar of Haryana
हरियाणा के झज्जर में बादली फ्लाईओवर पर अत्‍यधिक कोहरे की वजह से सोमवार सुबह एक क्रूजर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। कोहरे के कारण करीब 50 गाड़ि‍यां आपस में टकरा गईं।


खबरों के मुताबिक, झज्जर में सोमवार को सुबह रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर कोहरे के कारण करीब 50 गाड़ि‍यां आपस में टकरा गईं।  इसी दौरान बादली फ्लाईओवर पर एक क्रूजर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 7 महिलाएं और एक पुरुष है। ये लोग एक ही परिवार के थे, जो किडरौत गांव से नजफगढ़ जा रहे थे।

झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर 2 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके बाद पीछे से आ रही स्‍कूल बस, कार और कई बड़ी गाड़ियां एक के बाद आपस में टकरा गईं। 3 घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 
ये भी पढ़ें
मप्र में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी काट सकती है इन दि‍ग्गजों का टिकट