रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Accident on signature bridge
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (17:08 IST)

सिग्नेचर ब्रिज पर 24 घंटे में दूसरा हादसा, युवक की मौत

सिग्नेचर ब्रिज पर 24 घंटे में दूसरा हादसा, युवक की मौत - Accident on signature bridge
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक मोटरसाइकल फिसल जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सिग्नेचर ब्रिज पर 24 घंटे के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा है।


तिमारपुर थाने में सुबह 8:20 बजे सूचना मिली कि सिग्नेचर ब्रिज पर दो मोटरसाइकल सवार हादसे का शिकार हो गए हैं। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकल सवारों को अस्पताल पहुंचाया जहां शंकर (24) को मृत घोषित कर दिया गया। वह गाजियाबाद का निवासी था और सेल्समैन का काम करता था।

हादसे के समय उसका सिर डिवाइडर से टकराया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके साथ मोटरसाइकल पर सवार किशोर दीपक (17) उसका रिश्ते का भाई था। उसे घुटने में चोट आई है। दोनों नांगलोई की ओर से आ रहे थे।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह भी इसी ब्रिज पर एक दुर्घटना में दो मोटरसाइकल सवारों की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तेज रफ्तार में थे। बाइक सवार भजनपुरा से वजीराबाद की तरफ जा रहे थे।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में गरजे उद्धव ठाकरे, मुझे मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए