शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Van-truck collision in Tamilnadu
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (11:20 IST)

तमिलनाडु में वैन-ट्रक की भिड़ंत, 4 महिला समेत 6 लोगों की मौत, 31 घायल

Road accident
तिरुवन्नमलई। तमिलनाडु में तिरुवन्नमलई जिले के तुम्बई में एक वैन और ईंटों से लदे एक ट्रक के बीच भिड़ंत में शनिवार को चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई।


पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के हुई जब कांचीपुरम जा रहे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही वैन से टक्कर हो गई और इसके बाद वह पलट गया। वैन में सवार चार महिला यात्रियों और ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक में यात्रा कर रहे एक अन्य व्यक्ति की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में वैन में सवार 31 यात्री घायल हो गए। उप जिलाधीश अन्नामल ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
ये भी पढ़ें
दहेज मामले में नवविवाहिता की हत्या, 10 लाख रुपए की थी मांग