मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. charminar express trains derailed at hyderabad deccan railway station
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:28 IST)

हैदराबाद डेकन रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी चारमीनार एक्सप्रेस

railway track
S2, S3 और S6 डिब्बे पटरी से उतरे
रेल हादसे में 6 यात्री घायल
हादसे के वक्त धिमी थी ट्रेन की रफ्तार
Hyderabad train accident : हैदराबाद डेकन रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह चेन्नई-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस के 3 डब्बे पटरी से उतर गए। यह स्टेशन चेन्नई-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम स्टेशन था। हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं।
 
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वह धीमी गति से चल रही थी और यह अंतिम बिंदु से आगे निकल गई जिससे इसके 3 डब्बे S2, S3 और S6 पटरी से उतर गए। डब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद लगे झटकों से 6 यात्री घायल हो गए।
 
एससीआर के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का पास के अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
अडाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ का निवेश, अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ग्रीन एनर्जी पार्क