दुल्हन बन लड़के ने दिया पेपर, बॉयोमीट्रिक डिवाइसिस की मदद से पकड़ा
boy became the bride and gave the paper : पंजाब (Punjab) के जिला फरीदकोट की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी (Farid University) में परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा पैरामेडिकल (paramedical) भर्तियों के लिए परीक्षा कराई जानी थी। लेकिन इस परीक्षा के लिए कोटकपुरा में बने एक सेंटर में एक लड़की की जगह लड़का पेपर देने आ गया। इस लड़के को बॉयोमीट्रिक डिवाइसिस की मदद पकड़ लिया गया।
नवविवाहिता का रूप धरकर आया : खास बात यह रही कि परीक्षा देने आया लड़का सेंटर पर नवविवाहिता का रूप धरकर आया था। यह बात बीते रविवार की है। इस दिन मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा अन्य 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपूरा में 26 सेंटर बनाए गए थे जिनमें 7,500 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे।
बॉयोमीट्रिक डिवाइसिस की मदद से पकड़ा : इसी दौरान फरीदकोट के कोटकपुरा शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में बने सेंटर में लड़की बन लड़का पेपर दे रहा था। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को शक हुआ और प्रशासन ने बॉयोमीट्रिक डिवाइसिस की मदद से इसे पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम निवासी परमजीत कौर पुत्री भजन लाल का यह पेपर था। लेकिन पेपर देने आई लड़की पर जब संदेह हुआ तो पूछताछ की गई। पता चला कि वह लड़की ही नहीं थी, बल्कि लड़का था। इस युवक की पहचान फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह के रूप में हुई। पेपर में बैठने के लिए फर्जी वोटर कार्ड व आधार कार्ड भी बनाए थे।
Edited by: Ravindra Gupta