बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar woman, with lovers help, kills husband for stopping her from making reels
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (21:33 IST)

रील नहीं बल्कि इस वजह से पति ने की थी पत्नी की हत्या

रील नहीं बल्कि इस वजह से पति ने की थी पत्नी की हत्या - Bihar woman, with lovers help, kills husband for stopping her from making reels
बिहार के बेगूसराय में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामले सामने आया। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। रील्स बनाने से रोकने पर पति की हत्या के मामले में अब पुलिस ने महेश्वर राय की पत्नी रानी, रानी के प्रेमी और दो सालियों को हिरासत में लिया है। 
 
अब इस खौफनाफ अपराध की कहानी में जो सामने आया है, वह चौंकाने वाला है। मीडिया खबरों के मुताबिक अब पता चला है कि हत्या की आरोपी पत्नी रानी का ससुराल में किसी दूसरे युवक से भी अफेयर था। रानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 हजार 500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसके अकाउंट में 655 Reels हैं।
 
इतना ही नहीं, रील्स बनाने से रानी की दोस्ती अन्य लड़कों से भी हो गई थी जो उसके पति को पसंद नहीं थी और वो उसे रील्स बनाने से रोकता था। नहीं मानने पर पति ने ऐसी खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।