गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Adani Group will invest Rs 2 lakh crore in Gujarat
Last Updated :गांधीनगर , बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:29 IST)

अडाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ का निवेश, अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ग्रीन एनर्जी पार्क

30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बनेगा

अडाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ का निवेश, अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ग्रीन एनर्जी पार्क - Adani Group will invest Rs 2 lakh crore in Gujarat
30 गीगावॉट क्षमता वाला ग्रीन एनर्जी पार्क बनेगा
 
अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ग्रीन एनर्जी पार्क
 
सकल घरेलू उत्पाद में 185 प्रतिशत की वृद्धि
 
Adani Group will invest Rs 2 lakh crore in Gujarat : उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने बुधवार को गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क (green energy park) का निर्माण शामिल है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। वाइब्रेंट गुजरात (Vibrant Gujarat) वैश्विक शिखर सम्मेलन (VGGS) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में अडाणी ने कहा कि इस निवेश से 1 लाख नौकरियों का सृजन होगा।
 
अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ग्रीन एनर्जी पार्क : उन्होंने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी जिसमें से 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश समूह कर चुका है। उन्होंने कहा कि समूह अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।
 
अडाणी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में 185 प्रतिशत की वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में 165 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो भू-राजनीतिक तथा वैश्विक महामारी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स को साधने के लिए मोदी सरकार चलेगी मास्टरस्ट्रोक!