रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CBI raids 8 places regarding recruitment in CAPF using fake documents
Last Updated : शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (14:50 IST)

CBI ने जाली दस्तावेजों से CAPF में भर्ती को लेकर बंगाल में 8 स्थानों पर मारे छापे

पाकिस्तानी नागरिकों ने भी ले लिया लाभ

CBI ने जाली दस्तावेजों से CAPF में भर्ती को लेकर बंगाल में 8 स्थानों पर मारे छापे - CBI raids 8 places regarding recruitment in CAPF using fake documents
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में भर्तियों में सीमावर्ती इलाकों के निवासियों के लिए उपलब्ध फायदे हासिल करने के लिए जाली अधिवास प्रमाणपत्रों (domicile certificates) के इस्तेमाल के आरोपों पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता और 24 उत्तर परगना जिले में 8 स्थानों पर छापे मारे।
 
फर्जी अधिवास प्रमाणपत्रों के जरिए कई अभ्यर्थियों की अवैध भर्ती : सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर पिछले साल अगस्त में इस मामले की जांच संभाली थी। ऐसे आरोप हैं कि सशस्त्र बलों और सीएपीएफ में फर्जी अधिवास प्रमाणपत्रों के जरिए कई अभ्यर्थियों की अवैध भर्ती की गई। इन प्रमाणपत्रों में उन्हें सीमावर्ती इलाकों का दिखाया गया और इस तरह उन्हें कम कट-ऑफ अंकों पर भी उत्तीर्ण कर दिया गया।

 
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों को भी इससे फायदा मिला। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गिरोह के सदस्यों के परिसरों पर तलाशी ली गई, जो जाली अधिवास प्रमाणपत्र बनाने में कथित तौर शामिल हैं। न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने सीबीआई की प्रारंभिक जांच के नतीजों पर गौर करने के बाद कहा था कि सशस्त्र बलों में भर्ती में कोई अनियमितता नहीं पाई गई लेकिन केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों में 4 घटनाएं पाई गई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत रत्न पर आडवाणी की पहली प्रतिक्रिया, मेरा जीवन मेरे राष्‍ट्र के लिए