रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast outside Pakistan EC office
Last Updated : शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (14:30 IST)

Pakistan EC कार्यालय के बाहर विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Pakistan EC कार्यालय के बाहर विस्फोट, कोई हताहत नहीं - Blast outside Pakistan EC office
कराची। पाकिस्तान के कराची में निर्वाचन आयोग के प्रांतीय कार्यालय के समीप मिले विस्फोटक से भरे एक बैग में छोटा-सा धमाका (blast)  हुआ। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के प्रांतीय कार्यालय की पार्किंग में एक बैग मिला जिसके बाद उसे कूड़े में फेंक दिया गया और उसमें छोटा-सा धमाका हुआ। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
बैग में एक 'टाइमर' के साथ आईईडी था : बैग में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) था। पुलिस उपमहानिरीक्षक सैयद असद रजा ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के प्रांतीय मुख्यालय के पार्किंग क्षेत्र में एक प्लास्टिक बैग में विस्फोटक/बम रखा हुआ था। बैग में एक 'टाइमर' के साथ आईईडी रखा था और इसे रात 9 से 10 बजे के बीच विस्फोट के लिए तैयार किया गया था लेकिन पार्किंग की सफाई कर रहे एक कर्मचारी ने बैग देखा और उसे इमारत के बाहर कूड़े में फेंक दिया।
 
उन्होंने बताया कि जब बैग को फेंका गया तो उसमें छोटा-सा धमाका हुआ लेकिन 400 ग्राम वजनी बम फटा नहीं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ईसीपी का कार्यालय निशाने पर था और अगर बम में पार्किंग स्थल के भीतर विस्फोट होता तो इससे काफी नुकसान पहुंच सकता था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CBI ने जाली दस्तावेजों से CAPF में भर्ती को लेकर बंगाल में 8 स्थानों पर मारे छापे