शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Attack case on ED officers
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (20:52 IST)

बंगाल में ED पर हमले को लेकर हाईकोर्ट ने जांच के लिए गठित की SIT, CBI अफसर भी होंगे शामिल

Central Bureau of Investigation
Attack case on ED officers : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 5 जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए गए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और पश्चिम बंगाल पुलिस का संयुक्त विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का बुधवार को आदेश दिया।
 
न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय इस जांच की निगरानी करेगा और जांच दल इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 फरवरी को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करेगा। ईडी के वकील ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि ईडी को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर विश्वास नहीं है।
 
उच्च न्यायालय ने कहा कि सीबीआई के पुलिस अधीक्षक रैंक का एक अधिकारी और इस्लामपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक जसप्रीत सिंह संयुक्त रूप से इस एसआईटी की अगुवाई करेंगे तथा सीबीआई इस जांच दल के लिए पुलिस अधीक्षक रैंक के अपने अधिकारी का नाम गुरुवार तक दे देगी।
ईडी अधिकारी पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में धन के लेनदेन की जांच के सिलसिले में उत्तर 24-परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर तलाशी के लिए पहुंचे थे, उसी दौरान उन पर भीड़ ने हमला किया था। ईडी अधिकारियों पर हमले के समय उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी भी थे।
इस हमले में तीन ईडी अधिकारी घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शेख को पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का करीबी माना जाता है। मलिक को इस घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
IndiGo पर 1.20 करोड़ का जुर्माना, मुंबई एयरपोर्ट पर भी 60 लाख का फाइन, खाना खाते हुए वायरल हुआ था वीडियो