मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED raid at minister sujit bose house in bengal
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (10:29 IST)

बंगाल में फिर एक्शन में ED, ममता बनर्जी के मंत्री सुजीत बोस पर शिकंजा

ed
West Bengal news : पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और तूणमूल कांग्रेस के नेता सुजीत बोस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई चल रही है।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नगर निकायों में भर्तियों में अनियमितता मामले की जांच को लेकर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस रॉय और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर छापे मारे।
 
ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले के लेक टाउन इलाके में बोस के दो आवासों पर छापे मारे। तापस रॉय के ‘बीबी गांगुली स्ट्रीट’ स्थित आवास और बिराती स्थित चक्रवर्ती के आवास पर भी छापे मारे।
 
उल्लेखनीय है कि ईडी की यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है, जब बीते दिनों टीएमसी कार्यकर्ताओं ने युवा टीएमसी नेता शेख के संदेशखाली स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta