रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo fined Rs 1.5 crore, Mumbai airport Rs 90 lakh over passengers eating on apron
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (22:07 IST)

IndiGo पर 1.20 करोड़ का जुर्माना, मुंबई एयरपोर्ट पर भी 60 लाख का फाइन, खाना खाते हुए वायरल हुआ था वीडियो

Indigo
विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने बुधवार को हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) पर कुल 1.80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। 
 
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आदेश के अनुसार, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपए जबकि एमआईएएल पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी एमआईएएल 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 
 
रविवार को गोवा से दिल्ली जा रहे विमान को मुंबई में उतारते ही कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए और हवाई पट्टी पर बैठ गए और कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया।
 
नियामक ने इंडिगो और एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराने में सक्रिय नहीं थे।
ये भी पढ़ें
मणिपुर में फिर हिंसा, मोरेह में उग्रवादियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, CM बीरेन सिंह ने की हाईलेवल मीटिंग