शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Mamta Banerjee's statement regarding ED and CBI
Last Updated :कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) , बुधवार, 31 जनवरी 2024 (20:04 IST)

ममता बनर्जी बोलीं, वोट नहीं देने पर ED और CBI की धमकी दे रही BJP

Mamta Banerjee accused BJP
Mamta Banerjee's statement regarding ED and CBI : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोगों को धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उसे वोट नहीं दिया तो उनके घरों में केंद्रीय जांच एजेंसियों को भेज दिया जाएगा।
 
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कूच बिहार में स्थानीय लोगों, विशेषकर राजबोंगशियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि उनके नाम मतदाता सूची में हों ताकि वह संशोधित नागरिकता कानून (CAA) से खुद को बचा सकें।
 
बनर्जी ने यहां एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा, भाजपा चुनाव के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, वह लोगों को फोन करके धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने भगवा पार्टी को वोट नहीं दिया तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों को उनके घर भेज दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि वह किसी विशेष भगवान की पूजा करने के भाजपा के किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, मैं रामायण, कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ साहिब का अनुसरण करती हूं, मैं गरीब लोगों के घर जाने के बाद बाहर से आया खाना खाकर नाटक नहीं करती।
 
बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र राजनीति करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले सीएए का मुद्दा उठा रहा है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को कहा कि सीएए एक सप्ताह के भीतर देश में लागू कर दिया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour