• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cabinet approves proposal to close government madrasas, Sanskrit schools in Assam
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (20:50 IST)

असम : सरकारी मदरसों, संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

असम : सरकारी मदरसों, संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी - Cabinet approves proposal to close government madrasas, Sanskrit schools in Assam
गुवाहाटी। असम कैबिनेट ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को रविवार को मंजूरी दे दी और इस सिलसिले में राज्य विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। यह जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने दी।

असम सरकार के प्रवक्ता पटवारी ने कहा, मदरसा और संस्कृत स्कूलों से जुड़े वर्तमान कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा।असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा।

शिक्षामंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने पहले कहा था कि असम में 610 सरकारी मदरसे हैं और सरकार इन संस्थानों पर प्रतिवर्ष 260 करोड़ रुपए खर्च करती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल में घमासान : ममता के मंत्री बोले- भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई तो रच सकती है मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश