• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Buradi case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (11:02 IST)

बुराड़ी मामले में पुलिस ने 200 लोगों से की पूछताछ, रोज हो रहे हैं नए खुलासे

Buradi case
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में हुई चुंडावत परिवार के 11 लोगों की मौत के सिलसिले में पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। शुरुआती रिपोर्ट में 11 लोगों के मरने की वजह फांसी के फंदे से लटकना बताई गई।
 
रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मनोवैज्ञानिक आटोप्सी कराएगी और पता लगाने का प्रयास करेगी कि उन्होंने ‘वट तपस्या’ जैसा कदम क्यों उठाया। 
 
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में से एक प्रियंका भाटिया के मंगेतर से पुलिस ने दोबारा बंद कमरे में करीब तीन घंटे की पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उसने परिवार के किसी भी रीति - रिवाज में शामिल होने की जानकारी होने से इनकार किया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
जापान में भीषण बारिश, 140 लोगों की मौत, 20 लाख से अधिक प्रभावित