शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Buradi case : psychological post martam
Written By
पुनः संशोधित: नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (11:35 IST)

बुराड़ी कांड: शवों का होगा मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम, क्या था 'बड़ तपस्या' का राज...

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के वास्ते शवों को मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है। 
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि इस प्रकार का पोस्टमॉर्टम करने वाला चिकित्सक कौन होगा अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। 
 
इस प्रकार के पोस्टमॉर्टम में परिवार के जीवित सदस्यों की मानसिकता और मृतक की दिमागी हालत की मैपिंग की जाती है। 
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद कागजों से 'बड़ तपस्या' का अभ्यास करने की बात सामने आई है जिसमें लोग बरगद का पेड़ और उसकी टहनियां बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ मृतकों की मानसिकता के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। इन कागजों में लिखा है कि इस प्रकार के अभ्यास से भगवान प्रसन्न होंगे। 
 
पुलिस को इस मामले में अब भी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। पुलिस शवों का बिसरा भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगा ताकि यह पता चल सके कि कहीं इन्हें जहर तो नहीं दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई-पुणे मार्ग पर रेल हादसा, मदुरै एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरा