बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. buradi case family death police
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (00:22 IST)

बुराड़ी केस : मिला तीसरा रजिस्टर, 20 रिश्तेदारों से होगी पूछताछ

buradi case
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के सिलसिले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है।  पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इंकार किया है।

पुलिस ने एक तीसरा रजिस्टर बरामद किया है जिसके नोट्स ‘मोक्ष’ ‘शून्य’ और ‘भगवान को रिझाने’ के बारे में है।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के बड़े बेटे समेत 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है। 

पुलिस ने मामले में किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इंकार किया है और पुलिस इस मामले के ‘साझा मनोविकृति’ के आधार पर भी जांच कर रही है। इस बीच अपराध शाखा की टीम ने फिर मौके का निरीक्षण किया और टीम को एक रजिस्टर मिला जिसमें 2011 से प्रविष्टियां है। 

टीम ने इस परिवार को अंतिम बार जीवित देखने वाले डिलीवरी बॉय से भी पूछताछ की। इन लोगों के फंदे पर लटकने से पहले 30 जून को इस बॉय ने 20 रोटियां उपलब्ध कराई थी। परिवार के रिश्तेदारों के साथ बुराड़ी पुलिस स्टेशन में आज सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएफ, अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं