शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PF Other Savings Scheme National Savings Certificate
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (00:29 IST)

पीएफ, अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

पीएफ, अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं - PF Other Savings Scheme National Savings Certificate
नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं पर जुलाई-सितंबर के लिये ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को तिमाही आधार पर अधिसूचित किया जाता है।

वित्त मंत्रालय ने दूसरी तिमाही के लिए दरों को अधिसूचित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही (एक जुलाई से 30 सितंबर) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर यथावत रहेगा। इस पर ब्याज दर वही होंगी जो 2017-18 की चौथी तिमाही को अधिसूचित की गई थी।

पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 8.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वरिष्ठ नागरिकों की इस योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है। पीपीएफ, एनएससी पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत मिलेगी जबकि किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज 7.3 प्रतिशत मिलेगा।

यह 11 महीने में परिपक्व होगा। बालिकाओं के लिये बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत होगी। एक से पांच साल की मियादी जमाओं पर ब्याज 6.6 प्रतिशत से 7.4 प्रतिशत होगी, वहीं पांच साल की रेकरिंग डिपोजिट पर ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी। सरकार ने 2016 में लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर तिमाही आधार पर निर्धारित करने की घोषणा की थी। (भाषा)