मुंबई-पुणे मार्ग पर रेल हादसा, मदुरै एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरा
सांकेतिक फोटो
मुंबई। मुंबई-पुणे मार्ग पर खंडाला रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार तड़के मदुरै एक्सप्रेस का एक शयनयान डिब्बा पटरी से उतर गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
डिब्बे के पटरी से उतर जाने से हालांकि चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह घटना देर रात दो बजकर 44 मिनट पर हुई जब 11043 एलटीटी-मदुरै एक्सप्रेस का एक डिब्बा खंडाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आते समय पटरी से उतर गया।
घटना के वक्त ट्रेन की गति बेहद धीमी थी, इसलिए इसमें किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। खंडाला रेलवे स्टेशन मुंबई से 123 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा, दुर्घटना के फौरन बाद दुर्घटना सहायता ट्रेन को मौके पर भेजा गया। सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेस ट्रेन ने अपना आगे का सफर फिर शुरू कर दिया।
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा, डिब्बे के पटरी से उतरने की वजह से आज चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। (भाषा)