फाटक रहित क्रासिंग पर रुकेंगी रेल दुर्घटनाएं, क्या है रेलवे का नया प्लान
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। कुशीनगर जिले में फाटक रहित क्रासिंग पर स्कूल वैन के ट्रेन की चपेट में आने से हुए बच्चों की मौत की पृष्ठभूमि में रेलवे अब ऐसी क्रासिंग पर सेवानिवृत्त जवानों और होमगार्ड जवानों को लगाने की तैयारी कर रहा है, ताकि कुशीनगर जैसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अव्वल तो फाटक क्रासिंगों को बंद करने पर रेलवे गंभीरता से विचार कर रहा है, लेकिन फिलहाल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गेट मित्र लगाने का फैसला किया गया है। अक्टूबर के अंत तक जो फाटक रहित क्रासिंग बच जाएंगे, वहां हम सेवानिवृत्त जवानों और होमगार्ड की तैनाती पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जवानों की अनुपब्धता की स्थिति में स्थानीय लोगों को ऐसी क्रासिंग पर तैनात किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि जौनपुर और पूरे उत्तर प्रदेश में 1947 से 2014 तक रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं पर जितना व्यय हुआ होगा, उससे ज्यादा कार्य 2014 से 2018 के बीच मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर किया गया है। (भाषा)