• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Utkal Express Rail Accident
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (15:02 IST)

पटरी से उतरी ट्रेनें, यात्रियों में बढ़ी दहशत

पटरी से उतरी ट्रेनें, यात्रियों में बढ़ी दहशत - Utkal Express Rail Accident
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में पिछले 4 दिन से भी कम समय में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की 2 घटनाओं से यात्रियों के मन में भय व्याप्त हो गया है।
 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे तरुण कुमार का कहना है कि हर कोई अपनी जिंदगी के लिए डरता है। सरकार को मंजिल तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए। 
 
उत्तरप्रदेश के ओरैया जिले में बुधवार सुबह कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग परिवर्तित करके चलाया गया। कैफियत के रेलवे कार्यों के लिए सामान ले जा रहे डंपर से टक्कर हो जाने के बाद ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में कम से 100 लोग घायल हो गए थे।
 
जम्मू में वैष्णोदेवी के दर्शन कर वापस लौट रहे कुमार ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने के दौरान हमारी किस्मत भगवान भरोसे होती है, हालांकि कुछ यात्रियों का कहना था कि रेल दुर्घटनाओं से भयभीत होना बेकार है। मथुरा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे मध्यम आयु के 1 व्यक्ति ने कहा कि पटरी से उतरने की वजह से हम ट्रेनों में यात्रा करना नहीं छोड़ सकते। क्या हमने विमान दुर्घटनाओं के बारे में नहीं सुना है? यात्रियों को भरोसा है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
 
पिछले साल उत्तरप्रदेश में ट्रेनों के पटरी से उतर जाने की कई घटनाएं सामने आई थीं। कानपुर देहात जिले के पुखरायां में नवंबर 2016 में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की घटना में 100 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा घायल हो गए थे।
 
इसके बाद इसी जिले में 28 दिसंबर को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की घटना में 62 यात्री घायल हो गए थे। ट्रेन के पटरी से उतर जाने की इन घटनाओं के बाद रेलवे को सुरक्षा इंतजामों की बेहतरी के लिए जरूरी फंड मिल गया था। इस काम के लिए इस साल के बजट में 1 लाख करोड़ के खर्च का प्रस्ताव दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुरे फंसे! ओम स्वामी पर 10 लाख का जुर्माना...