शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. brave girl opposed Pak zindabad chants in Kashmir college
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (14:24 IST)

India Vs Pakistan : कॉलेज में लग रहे थे पाक जिंदाबाद के नारे, MBBS छात्रा को महंगा पड़ा विरोध

India Vs Pakistan : कॉलेज में लग रहे थे पाक जिंदाबाद के नारे, MBBS छात्रा को महंगा पड़ा विरोध - brave girl opposed Pak zindabad chants in Kashmir college
श्रीनगर। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत के बाद श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कुछ लोगों ने जश्न मनाया और पाक जिंदाबाद के नारे लगाए।
 
इसी मेडिकल कॉलेज की एक स्‍टूडेंट अनन्‍या जामवाल ने जब देशद्रोही नारे लगाने वालों का विरोध किया तो उसे पुलिस मुखबिर बताकर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।
 
अनन्या जामवाल ने समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मुझे केवल इसीलिए टारगेट किया गया क्योंकि मैंने उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जो देशद्रोही नारे लगा रहे थे।
 
अनन्या ने बताया कि एक ट्विटर हैंडल जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा है, उसकी तरफ से मेरी फोटो शेयर की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए आवाज उठाना और जान से मारने की धमकी सहना, क्या जायज है?