गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. boy unzipped his trouser and flashed at woman passenger
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 4 मई 2018 (12:21 IST)

शर्मनाक, मेट्रो में प्राइवेट पार्ट निकालकर युवती से चिपका

शर्मनाक, मेट्रो में प्राइवेट पार्ट निकालकर युवती से चिपका - boy unzipped his trouser and flashed at woman passenger
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मनचले ने भरी मेट्रो में अपना प्राइवेट पार्ट निकाल कर युवती के साथ बदतमीजी की। युवक की हरकत देख युवती स्तब्ध रह गई और उसकी चीख सुनकर मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक युवती रोज की तरह राजाजीनगर स्टेशन से मेट्रो से घर जा रही थी।
 
मेट्रो के देरी से आने की वजह से वहां भीड़ ज्यादा हो गई। जैसे ही युवती मेट्रो में चढ़ी तो एक आरोपी युवक ठीक उसके पीछे चिपक कर खड़ा हो गया। रानी ने उसे इसके लिए एक बार डांट दिया, लेकिन वह बाज नहीं आया। कुछ देर बाद रानी को अजीब लगा तो उसने पलट कर देखा और वह पल स्तब्ध रह गई।
 
आरोपी की जिप खुली हुई थी और वह अपना प्राइवेट पार्ट उससे चिपका रहा था। यह देखते ही युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है। 
ये भी पढ़ें
बड़ा आरोप, कश्मीर के पत्थरबाजों के पीछे आरएसएस