शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks on Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 मई 2018 (11:59 IST)

राहुल गांधी का पलटवार, मोदी ने किया बेंगलुरु का अपमान

राहुल गांधी का पलटवार, मोदी ने किया बेंगलुरु का अपमान - Rahul Gandhi attacks on Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर बेंगलुरू को 'गार्बेज सिटी' (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पलटवार करते हुए कहा कि यह शहर 'भारत का गौरव' है और प्रधानमंत्री ने इसका अपमान किया है।
 
राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, बेंगलुरू गार्डेन सिटी (बागों का शहर) है और भारत का गौरव है। इसे गार्बेज सिटी कहना अपमानजनक है।'
 
उन्होंने कर्नाटक में शहरी विकास के लिए धन मुहैया कराने में संप्रग और नरेंद्र मोदी सरकार के बीच तुलना करते
हुए कुछ आंकड़े पोस्ट किए और कहा, 'झूठ का पुलिंदा खड़ा करना आपके लिए (मोदी) स्वाभाविक बात है। शहरों का निर्माण आपको बहुत मुश्किल लगता है। डाटा आपके झूठ को उजागर करते हैं।'
 
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सिद्धरमैया सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने बेंगलुरू को कचरे का शहर तथा सिलिकॉन वैली को पाप की घाटी (वैली ऑफ सिन) में बदल दिया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, मेट्रो में प्राइवेट पार्ट निकालकर युवती से चिपका