रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. AMU Jinnah controversy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/अलीगढ़ , शुक्रवार, 4 मई 2018 (11:24 IST)

AMU में उपजे जिन्ना विवाद की होगी मजिस्ट्रेट जांच, यूनिवर्सिटी 5 दिनों के लिए बंद

AMU में उपजे जिन्ना विवाद की होगी मजिस्ट्रेट जांच, यूनिवर्सिटी 5 दिनों के लिए बंद - AMU Jinnah controversy
नई दिल्ली/अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने के मामले पर शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
 
एएमयू में हंगामे के दूसरे दिन गुरुवार को भी छात्रों ने हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए एएमयू प्रशासन ने पांच दिनों के लिए सभी कक्षाएं बंद कर दी है।  
 
यूनिवर्सिटी के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को भी कुछ छात्र एएमयू पहुंचे और सरकार विरोधी नारेबाजी की। पुलिस फोर्स छात्रों के हर मूवमेंट पर नजर रख रही है।
 
मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं। एडीएम फाइनेंस बच्चू सिंह पूरी घटना की जांच करेंगे।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र जारी, महिलाओं पर डाले डोरे...