गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire at bus, luxury bus, bus passenger
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मई 2018 (18:27 IST)

बस में लगी आग, 12 की मौत की आशंका

बस में लगी आग, 12 की मौत की आशंका - Fire at bus, luxury bus, bus passenger
सांकेतिक फोटो


रक्सौल। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराह्न मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक लग्‍जरी बस में आग लगने से 12 से अधिक यात्रियों के झुलसकर मरने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुजफ्फरपुर से करीब 60-65 यात्रियों को लेकर एक लग्‍जरी बस दिल्ली जा रही थी तभी करीब साढ़े तीन बजे बस बंगरा गांव के निकट सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें करीब 12 लोगों के मरने की आशंका है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू करने के प्रयास में लगी हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
BMW ने उतारी सस्ती कार, कीमत महज 38 लाख