गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW India launching all new BMW Mini Countryman
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 मई 2018 (21:26 IST)

BMW ने उतारी सस्ती कार, कीमत महज 38 लाख

BMW ने उतारी सस्ती कार, कीमत महज 38 लाख - BMW India launching all new BMW Mini Countryman
बीएमडब्ल्यू ने सेकंड जनरेशन की बीएमडब्ल्यू कंट्रीमैन को भारत में लांच कर दिया है। इसे बीएमडब्ल्यू ने दिल्ली में हुए 2018 ऑटो एक्सपो में जनता के सामने प्रदर्शित किया था। नई जनरेशन कंट्रीमैन की डिजाइन में बीएमडब्ल्यू ने खासा ध्यान रखा है।
 
बीएमडब्ल्यू ने सुविधाओं के साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का भी खासा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसे चेन्नई के अपने प्लांट पर एसेंबल किया है। इससे इसकी लागत में कमी आई है। कीमत 37.90 लाख रुपए है। नई बीएमडब्ल्यू कंट्रीमैन सिर्फ 7.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी। 
नई बीएमडब्ल्यू कंट्रीमैन में 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 192 bhp पावर जेनरेट करता है। ये सारा पावर 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के सहारे पहियों में रफ्तार देता है। क्लबमैन की सबसे बड़ी खूबी है कि ये जरूर हैचबैक सेगमेंट की गाड़ी है लेकिन स्पेस और कंफर्ट के मामले में सेडान कारों को टक्कर देती है। और सामान रखने के लिए मिनी क्लबमैन में 360 लीटर बूट स्पेस मिलता है।