सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Sharma, Fukrey Returns, BMW Series 6 GT, FryDay
Written By

बॉलीवुड के चुचा ने खरीदी शानदार बीएमडब्ल्यू कार

बॉलीवुड के चुचा ने खरीदी शानदार बीएमडब्ल्यू कार - Varun Sharma, Fukrey Returns, BMW Series 6 GT, FryDay
बेहतरीन गाड़ियों से प्यार यह बॉलीवुड के ‍लिए नया नहीं है। बॉलीवुड की कई हस्तियों के पास एक से बढ़कर एक गाड़ी का कलेक्शन है। हाल ही में जिमी शेरगिल ने एक मर्सिडीज बेंज जी-वेगन खरीदी। यह शानदार गाड़ी लेने के बाद जिमी का मानो सपना पूरा हुआ है। इसी लिस्ट में अब वरुण शर्मा भी शामिल हो गए है। 
 
फुकरे और फुकरे रिटर्न्स फेम 'चुचा' यानी वरुण शर्मा ने हाल ही में अपने लिए नई बीएमडब्ल्यू सीरीज़ 6 जीटी खरीदी है। यह गाड़ी करीब 60 लाख रुपए की है। बीएमडब्ल्यू सीरीज़ 6 जीटी में 2.0 लीटर 258bhp बीट्स का इंजन है। 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 6 जीटी केवल 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है। 
 
जब हम सुनकर ही इतना उत्साहित हो रहे हैं तो चुचा यानी वरुण कितने खुश होंगे। वरुण के लिए इस गाड़ी को लेना उनकी सपनों की लिस्ट में शामिल था जो कि अब पूरा हुआ। मज़ेदार बात यह है कि वरुण के फुकरे को-स्टार अली फजल ने भी कुछ समय पहले ही यही गाड़ी खरीदी है। 
 
वरुण शर्मा 'फुकरे रिटर्न्स' की सफलता के बाद अब गोविंदा के साथ फिल्म फ्राईडे में दिखाई देने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
स्विट्जरलैंड में चलेगी रणवीर सिंह के नाम की ट्रेन