• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP said, Kannada actress not a member of Ragini party
Written By
Last Updated : रविवार, 6 सितम्बर 2020 (19:34 IST)

गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री से BJP ने बनाई दूरी, कहा- पार्टी की सदस्‍य नहीं...

गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री से BJP ने बनाई दूरी, कहा- पार्टी की सदस्‍य नहीं... - BJP said, Kannada actress not a member of Ragini party
बेंगलुरु। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को कहा कि एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री (Kannada Actress) रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) कभी भी पार्टी की सदस्य नहीं रही है और हो सकता है कि उसने 2019 विधानसभा उपचुनाव में स्वयं से पार्टी के लिए प्रचार किया हो।

अभिनेत्री की गिरफ्तारी के एक दिन बाद भाजपा ने उससे दूरी बनाने का प्रयास करते हुए कहा कि वह किसी के भी द्वारा किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि के खिलाफ है।

भाजपा प्रवक्ता कैप्टन गणेश कार्णिक ने एक बयान में कहा, हम रागिनी द्विवेदी से किसी भी तरह से जुड़ाव से इनकार करते हैं। 2019 उपचुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों हस्तियों ने भाजपा के लिए प्रचार किया था। हो सकता है कि रागिनी द्विवेदी उनमें से एक रही हों।
उन्होंने स्पष्ट किया कि द्विवेदी न तो भाजपा की सदस्य हैं और न ही भाजपा ने उन्हें प्रचार की कोई जिम्मेदारी दी थी। कार्णिक ने कहा कि हो सकता है कि द्विवेदी स्वयं से प्रचार में शामिल हुई हों। उन्होंने कहा कि पार्टी द्विवेदी के निजी और पेशेवर जीवन में गतिविधियों के लिए जवाबदेह नहीं है।
उन्होंने कहा, हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है और उनसे दूरी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी के द्वारा किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि के खिलाफ है। उन्होंने कहा, हम न तो इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगे और न ही समर्थन करेंगे।

अभिनेत्री को कई घंटे की पूछताछ के बाद गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। अभिनेत्री उन 13 व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थ दुरुपयोग मामले में गिरफ्तार किया गया है। द्विवेदी एवं अन्य पर रेव पार्टियों में मादक पदार्थों की तस्करों के जरिए मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
मेरठ मेडिकल कॉलेज की लापरवाही, कोरोना शवों की अदला-बदली, अंतिम संस्कार के दौरान खुली पोल