सिलीगुड़ी में BJP का मंडल कार्यालय जलकर खाक, पार्टी ने की जांच की मांग
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक मंडल कार्यालय शुक्रवार देर रात करीब 1.45 बजे जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी के डाबग्राम इलाके में भाजपा कार्यालय में लगी आग को इलाके के स्थानीय पार्टी समर्थकों ने दमकल की मदद से तड़के करीब 3 बजे बुझाया।
भाजपा के सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया कि पार्टी को इस कार्यालय को हटाने के लिए विभिन्न हलकों से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि आग का सटीक कारण जानने के लिए गहन जांच की जरूरत है।
वार्ड 23 में सूर्य नगर मैदान के पास जिस घर में पार्टी ने कार्यालय बनाया है, उसके मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दार्जीलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव बाबुल पाल ने कहा कि भाजपा को राजनीति करने के लिए बस एक बहाने की जरूरत है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta